कहते हैं दुनिया में सबसे ऊंचा स्थान अगर किसी का है तो वो है आपके गुरु का। जब कभी आप उनसे मिलने के लिए जाएं तो खाली हाथ न जाएं। गुरु के प्रति अपने इस आदर सम्मान को व्यक्त करने के लिए आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस बार यह 05 जुलाई 2020 को मनाई जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी राशि वाले लोगों को अपने गुरु को कौन सा गिफ्ट देना चाहिए। ताकि उन पर हमेशा उनके गुरु की कृपा बनी रहे और उन्हें कभी पैसों की कमी न हो।