मौनी अमावस्या व्रत तिथि शुभ मुहूर्त 2020 MAUNI AMAVASYA DATE TIMING 2020-शनि 24 जनवरी को धनु राशि से अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश करेंगे. बड़े संयोग की बात है कि मौनी अमावस्या भी इसी दिन पड़ रही है. शनि और अमावस्या का रिश्ता बहुत पुराना है. ज्योतिषी की मानें तो करीब 150 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है. शनि का असर एक राशि में करीब ढाई साल तक रहता है. आइए ज्योतिर्विद श्यामा गुरुदेव से जानते हैं यह शनि गोचर किन राशि के जातकों को मालामाल करेगा और किन्हें कंगाल बनाएगा.