Raahu-Ketu Raashi Parivartan: India Astrology Foundation–18 माह बाद 23 सितंबर को पाप ग्रह माने जाने वाले राहु व केतु अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इन ग्रहों का राशि परिवर्तन एक ओर जहां आमजनों के जीवन पर अपनी छाप छोड़ेगा। वहीं दुनिया पर भी इसका असर देखने को मिलेगा, लेकिन अंत में भारत को लाभ ही होगा। राहु के कारण चीन और पाकिस्तान अपनी चालें चलेंगे जिससे मजबूर होकर भारत को युद्घ करना पड़ सकता है। हालांकि यह युद्घ छोटा होगा जिसका अंत भारत के पक्ष में होगा।