मेष, वृश्चिक और धनु राशि में ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. दिसंबर माह में कौन से कौन ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहा हैं, आइए जानते हैं.

वर्ष का आखरी माह कुछ राशि के जातकों के लिए अत्यंत ही शुभकारी साबित होने वाला है। इस माह में मेष राशि, कन्या राशि, तुला राशि एवं धनु राशि के जातकों को विशेष लाभ व परिणाम की प्राप्ति होगी
ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2020 काफी महत्वपूर्ण रहा है। साल का आखिरी महीना ज्योतिष के लिहाज से बेहद खास होने जा रहा है। इस साल जाते–जाते भी ग्रहों की स्थिति में भारी फेरबदल हो सकता है। इस महीने में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। इनमें सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र शामिल हैं। इन 4 ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन से दुनिया के सभी हिस्सों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक साल से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रहा कोरोना वायरस और भी विकराल रूप ले सकता है तो वहीं इस बीच देश और दुनिया की राजनीति में बड़े उतार–चढ़ाव सामने आ सकते हैं।
ज्योतिर्विद श्यामा गुरुदेव के अनुसार इस महीने में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इसके साथ ही गुरू और शनि मकर राशि में, राहु वृषभ राशि में और केतु वृश्चिक राशि में गोचर करते हुए सभी राशियों को प्रभावित करेंगे और चंद्रमा हर सवा 2 दिन के बाद अपनी चाल बदलते रहते हैं। वैदिक ज्योतिष के सिद्धांत के अनुसार मनुष्य के जीवन में जो भी घटनाएं घटित होती हैं। उनका कारण ग्रहीय दशा, गोचर, उनकी चाल है। सौरमंडल में बैठे ग्रह ही यह निर्धारित करते हैं कि आने वाला समय कैसा होगा और मनुष्य जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
दिसंबर का महीना ग्रहों के लिहाज से भारी फेरबदल वाला साबित होगा। ज्योतिषीय गणना और हिंदू पंचांग के अनुसार दिसंबर के महीने में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र की स्थितियों में बदलाव होगा। 11 दिसंबर 2020 को शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में होगा। वहीं 15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। 17 दिसंबर को बुध धनु राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं 24 दिसंबर को मंगल ग्रह बुध मेष राशि में गोचर करेंगे।
11 दिसंबर को शुक्र वृश्चिक में प्रवेश करेंगे:
शुक्र ग्रह पूर्णरूपेण भौतिकता को प्रदर्शित करते हैं। सभी जातकों के दांपत्य जीवन लव रिलेशनशिप और भौतिक सुविधाओं जैसी प्रमुख चीजों को संचालित करने वाले दैत्यों के गुरु माने जाने वाले शुक्र ग्रह सूर्य की राशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे। ऐसा होना कई राशियों के लिए शुभफलदायी हो सकता है तो कुछ लोग मुश्किल में भी पड़ सकते हैं। शुक्र का संबंध प्रजनन क्षमता से भी माना जाता है। इस में ग्रह में होने वाला बदलाव कई राशियों के यौन जीवन को प्रभावित कर सकता है। जिन भी जातकों का शुक्र ग्रह मजबूत होता है उन जातकों को कभी भी सुख संपत्ति व ऐश्वर्य की कमी नहीं होती। ऐसे जातकों के जीवन में आर्थिक समस्याएं नहीं आती। इनके आर्थिक हालात सुदृढ़ रहते हैं। हालांकि शुक्र ग्रह चंचलता को भी प्रदर्शित करते हैं। वहीं यदि हम दिसंबर माह में शुक्र ग्रह द्वारा होने वाली राशि परिवर्तन की बात करें तो इस माह की 11 दिसंबर की तिथि को शुक्र राशि परिवर्तित कर वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहा है जो सभी जातकों के ऊपर अपने प्रभाव प्रदर्शित करेगा।
उपाय –जिन भी जातकों की शुक्र मजबूत नहीं है, उन जातको को अपनी कुंडली में शुक्र के हालात को बेहतर बनाने हेतु भगवान शिव की पूजा आराधना करनी चाहिए तथा शिवलिंग पर गाय के दूध का अर्पण करना चाहिए।
15 दिसंबर को सूर्य धनु में प्रवेश करेंगे:
वर्ष के आखिरी माह दिसंबर में 15 दिसंबर की तिथि को सूर्य अपनी राशि परिवर्तित कर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।
हम सभी के करियर शारीरिक बल और मान सम्मान को प्रभावित करने वाले ग्रहों के परिवार के मुखिया यानी सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य की स्थिति बदलने से हम सभी के करियर में बदलाव देखने को मिलते हैं। किसी को प्रमोशन मिल सकता है। किसी के हाथ में नई नौकरी लग सकती है। इस परिवर्तन के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए सभी जातकों को रोजाना सूर्यदेव को अघ्र्य देना चाहिए। ऐसा करने से हमें निरोगी काया के साथ दीर्घायु भी प्राप्त होती है।
सूर्य– सिंह राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है जो की मेष राशि में उच्च स्थिति में, तो वहीं तुला राशि में नीच माना जाता है। सूर्य का राशि परिवर्तन विशेष तौर पर जातकों के कारोबार पक्ष को प्रभावित करेगा।
उपाय – सूर्य को प्रसन्न करने हेतु उपाय में अथवा सूर्य के कृपा पात्र बनने हेतु इन दिनों भगवान सूर्य को नित्य प्रतिदिन प्रथम सूर्योदय काल में जल से अर्घ्य प्रदान करें।
17 दिसंबर को बुध जाएंगे धनु राशि में:
दिसंबर का आधा महीना बीत जाने के बाद 17 तारीख को ग्रहों के साम्राज्य के राजकुमार माने जाने वाले बुध धनु राशि में प्रवेश करेंगे। बुध देवता हम सभी के लिए बुद्धि का संचालन करते हैं और व्यक्ति के आचरण और व्यवहार की दिशा की तय करते हैं। नौ ग्रहों के मध्य बुध को आपके भौतिक सुख–सुविधाओं के साथ बौद्धिकता का कारक माना जाता है। यह आपके सुख, संपत्ति, ऐश्वर्या आदि को प्रदर्शित करते हैं, साथ ही आपके सुख व संसाधनों में वृद्धि भी करते हैं। बुध के गोचर से आपकी बुद्धि में विकास हो सकता है और आपको कहीं से रुके धन की प्राप्ति हो सकती है। हरी चीजों पर बुध का प्रभाव माना जाता है। बुध के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए आपको हरी मूंग की दाल दान करनी चाहिए और गाय को पालक खिलाना चाहिए। इसके अलावा स्वयं भी हरी चीजों का सेवन अधिक करना चाहिए।
बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह माने जाते हैं। बुध मीन राशि में नीच होता है जबकि कन्या राशि इसकी स्वयं की राशि होती है जिसमें यह उच्च होते हैं।
बुध जिन भी जातकों का मजबूत होता है, उन जातकों की बौद्धिकता में भी प्रखरता आती है। इनके अंदर कार्यों की विशेष कौशल विद्यमान रहती है। वहीं अगर हम दिसंबर माह में बुध के ग्रह गोचरों की बात करें तो इस माह की 17 दिसंबर की तिथि को बुध अपनी राशि परिवर्तित कर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहा है।
उपाय – ज्योतिष शास्त्र व धर्म शास्त्र के मुताबिक बुध को प्रबल बनाने हेतु उपाय में जातकों को भगवान श्री गणेश की पूजा–आराधना करनी चाहिए।
24 दिसंबर को मंगल मेष में जा रहे हैं:
मंगल–
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल ग्रह काफी उग्र ग्रह माना जाता है। मंगल का रंग लाल कहा जाता है। यह व्यक्ति के जोश, उत्साह आदि को प्रदर्शित करता है। और माना जाता है कि जब–जब मंगल में बदलाव होता है तब तब दुनिया में भारी उथल–पुथल होती है। इसके अतिरिक्त यह क्रोध आदि को भी परिलक्षित करता है। वहीं यदि हम मंगल की इस माह में राशि परिवर्तन की बात करें तो इस माह की 25 दिसंबर की तिथि को मंगल राशि परिवर्तन कर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहा है। मंगल 24 दिसंबर को प्रातः 10 बजकर 16 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेगा। तत्पश्चात यह 22 फरवरी 2021 की सुबह 4 बजकर 33 तक इसी राशि में गोचर करने वाला है जिसके पश्चात यह पुनः अपनी राशि परिवर्तित कर अगली राशि वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा।स्वभाव से उग्र जाने वाले मंगल साल के आखिरी महीने में अपनी ही राशि मेष में मार्गी होने जा रहे हैं। मंगल मीन राशि से मेष में मार्गी होकर प्रवेश करेंगे। इससे पहले 4 अक्टूबर को मेष से मीन में वक्री होकर प्रवेश किया था। करीब ढाई महीने के बाद मंगल फिर से मेष में प्रवेश कर रहे हैं। मंगल का मार्गी होना कई राशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
मंगल अब अपनी मेष राशि में आ रहे हैं. मंगल 5 फरवरी मंगलवार को राशि परिवर्तन करेंगे. वह अपनी मेष राशि में आ रहे हैं. उसी दिन मंगल का धनिष्ठा नक्षत्र भी है. क्लेश और झगड़े खत्म होंगे. क़र्ज़ कम होने लगेंगे. पढ़ाई ,नौकरी ,व्यापार और शादी में आई मुसीबत कम हो जाएगी. कोर्ट कचहरी का चक्कर कम हो जायेगा, वृश्चिक राशि में मंगल शुभ हो जाता है. करियर, वैवाहिक रिश्ते और क़र्ज़ के लेन -देन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. मंगल ग्रह मेष राशि में स्वराशि के होंगे. लोगों को गुस्सा भी कम आएगा, अपराध कम होंगे. झगड़े और क्लेश कम हों जाएंगे. मंगल दोष क्लेश कम होगा और मांगलिक लोगों का विवाह होगा.
आप मांगलिक हो या कुंडली में मंगल दोष है
शादी में देर हो जाती है या
पति और पत्नी की तलाक की नौबत भी आ जाती है.
सास-बहू के झगड़े बहुत काम हो जायेगा
मंगल का उपाय करें.
नारंगी वस्त्र पहनें
मंगलवार को गुड़ की खीर का दान करें
नारंगी सिंदूर का तिलक लगाएं
बिगड़े बच्चे सुधरेंगे, अच्छे से पढाई करेंगे
मेष राशि में शुभ मंगल पढाई अच्छी करेगा
बिगड़े हुए बच्चे ,बुरी आदतों के शिकार बच्चे
नशा करनेवाले बच्चे सुधरेंगे
उपाय-
ज्योतिषी से पूछ कर लाल मूंगा रत्न धारण करें
या नौ मुखी रुद्राक्ष पहनें
कोई लाल वस्त्र या नारंगी वस्त्र धारण करवाएं
हींग वाली दाल खिलाएं
गुड की पट्टी का सेवन कराएं
मंगल करियर में उछाल देगा
नौकरी या व्यापार में लाभ देगा
मंगल जिन व्यापार, नौकरी, पढ़ाई या धंधों का कारक है, उसमें
काफी लाभ देगा
पुलिस, सरकारी अधिकारी, सेना, एयर फ़ोर्स, इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रॉनिक्स , सिविल इंजीनियरिंग ,
मेडिकल , स्पोर्ट्स , बिजली विभाग , कम्प्यूटर या होटल लाइन
खाना बेचने के धंधे सब मंगल से जुड़े है , जो इनसे जुड़े हैं ,
उनको बहुत लाभ या मुनाफ़ा होगा
नौकरी या धंधे में अच्छा फायदा होगा
उपाय-
ताम्बा धारण करो –ताम्बे पात्र में पानी पीयो
केसर का तिलक लगाएं
रोज़ एक बार हनुमान चालीसा ज़रूर पढ़े
कर्जों से मुक्ति दिलाएगा मंगल
जिन्होंने अपने व्यापार, पढ़ाई, मकान
या खेती के लिए क़र्ज़ लिया है ,उन्हें बचाएगा
क़र्ज़ देने वाले परेशान नहीं कर सकते है
क़र्ज़ लेने वाले को क़र्ज़ चुकाना आसान होगा
जिससे मान – सम्मान पर आंच नहीं आएगी
ज़मीन – जायदाद को लेकर मुक़दमे या झगडे
सुलझ सकते हैं.
उपाय —
हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाये
चमेली तेल दान करें
मंगलवार को हनुमान जी को लड्डू चढ़ाएं
मंगलवार को गुड का हलवा दान करें
उपाय – मंगल को मजबूत बनाने हेतु उपाय में नित्य प्रतिदिन भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें, साथ ही शिवलिंग पर लाल गुलाब और शिव मंदिर में मसुर दाल चढ़ाएं।
ग्रहों के गोचर का असर:
दिसंबर में ग्रहों की जो स्थिति बनने जा रही है वह बड़े परिवर्तनों की ओर इशारा कर रही है। सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के राशि परिवर्तन से व्यापार में तेजी आएगी। बीमारियों में कमी आएगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आय में इजाफा होगा। प्राकृतिक घटनाएं होगी। भूकंप आने की संभावना है। राजनीति में बड़े स्तर पर परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसका प्रभाव राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तर पर देखा जाएगा। दिसंबर जनवरी फरवरी मार्च में बदलाव निश्चित है। किसी के लिए अच्छा या किसी के लिए बुरा बदलाव होगा। दिसंबर जनवरी फरवरी मार्च अप्रैल में बड़ा आविष्कार होगा और उससे सभी को फायदा होगा। राजनीति कला फिल्म फैशन यानी बड़ा नाम और बड़े ब्रांड के लिए अगले 4 महीने खराब है। कोई बुरी खबर की संभावना। दिसम्बर से फरवरी के मध्य विश्व और भारत में कुछ राज्यों में सत्ता परिवर्तन हो सकात है। दिसंबर से मार्च के मध्य तेज दिमाग वाले मात खाएंगे और तुक्केबाज धोखेबाज सफल होंगे। बुरे काम बुरी गतिविधियां सभी बंद कर दीजिए शनि अपना निर्णय लेने वाले हैं क्योंकि यह भाग्य नहीं आपका कर्म तय करेंगें। विश्व के कई देशों में आंतरिक संघर्ष और गृह युद्ध की संभावना। बैंकिंग स्टूमेंट स्टेशनरी डॉक्यूमेंट्स पासवर्ड टाइपिंग कमेंट कॉमिक्स यूजरनेम का विशेष ध्यान रखे। सब पर खतरा है। गायक संगीतकार लेखक कवि खिलाड़ी राजदूत फिल्म कलाकार कॉमेडियन पत्रकार मीडिया राजनीतिक नेता न्यूज चैनल का 11 जनवरी तक समय खराब है। सावधान और सतर्क रहें।
Bhrigu Samhita- The Journey of Your Birth & Karma Revealed-Jyotirvidh Shyama Gurudev
