धार्मिक एवं ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है। ऐसा माना जाता है कि अमावस्या के दिन नकारात्मक शक्तियां ज्यादा सक्रिय रहती हैं इसीलिए चौदस और अमावस्या के दिन बुरे कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूरी बनाए रखने में हमारी भलाई है।
चैत्र अमावस्या के दिन श्रद्धालु गंगा स्नान कर दान और अन्य धार्मिक कार्य करते हैं। इस दिन श्रद्धालु ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं साथ ही उन्हें वस्त्र, दक्षिणा और जरुरी वस्तुएं दान करते हैं। चैत्र अमावस्या के दिन स्नान के बाद नदी में तिल प्रवाहित करें। इससे आपके दोष दूर होते हैं। वहीं इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर पितरों का तर्पण करें।