India Astrology Foundation तथा ज्योतिर्विद श्यामा गुरुदेव (आध्यात्मिक गुरु एवं ज्योतिषीय चिंतक) सादर करते है घर पर ही महाशिवरात्रि पूजन की अत्यंत आसान विधि। यह पूजन विधि जितनी आसान है उतनी ही फलदायी भी। भगवान शिव अत्यंत सरल स्वभाव के देवता माने गए हैं अत: उन्हें सरलतम तरीकों से ही प्रसन्न किया जा सकता है।