राज मोहिनी वनस्पति एक विशेष प्रकार की झाड़ी याने पेड़ होता है जो आसाम के सूदूर घने जंगलों मे पाया जाता है और इसे उगाया नहीं जा सकता, मोहिनी जड़ी इस पेड़ के तले से पाई जाती है। मोहिनी झाड़ी को नाचने वाला पेड़ भी कहा जाता है जो बिना हवा के पानी के संपर्क में आते ही अपने आप हिलने लगता है। इस झाड़ी की विशेषता यह होती है कि उसके पास से गुजरने वाला हर जीव उससे मोहित या अकर्षित हो जाता है।